एक्ट्रेस की हुई नॉर्मल डिलीवरी, 22 दिन में भरे टांकें, अब तेजी से घटा रही वजन

4 July 2025

Credit: Ishita Dutta

अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता दोबारा मां बनी हैं. 22 दिन पहले ही इन्होंने बेटी को जन्म दिया है. इशिता ने नॉर्मल डिलवरी खुद के लिए चुनी थी. 

इशिता की हुई नॉर्मल डिलीवरी

इसके बारे में इशिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैन्स को बताया है. साथ ही कहा है कि वो ब्रेस्टफीड कर रही हैं, जिसकी वजह से उनका तेजी से वजन कम हो रहा है. 

इशिता इस समय पोस्टपार्टम में हैं. एक्ट्रेस ने खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपना बेली फैट दिखाती नजर आ रही हैं. इशिता ने लिखा- इस बार डिलीवरी के बाद काफी तेजी से मैं वजन घटा रही हूं. 

जो लोग मेरे से पूछ रहे हैं, ये उनके लिए. मैं बहुत हेल्दी खाना खा रही हूं. चीनी का सेवन नहीं कर रही हूं. सब्जियां, नट्स, सीड्स, फ्रूट्स, सूप पी रही हूं और बाहर का जेक फूड नहीं खा रही हूं. 

छोटी-छोटी मील्स में अपना खाना ले रही हूं. इसके अलावा ब्रेस्टफीड कर रही हूं, जिसके कारण आपकी कैलोरी काफी तेजी से बर्न होती हैं. 

इस बार भी मेरी नॉर्मल डिलीवरी हुई. मुझे बहुत कम टांकें आए और 22 दिन में वो हील भी हो गए हैं. मेरे दोनों बच्चे प्री टर्म हैं. नॉर्मल डिलीवरी में तेजी से रिकवरी होती है. 

पर ध्यान रहे, हर बॉडी अलग होती है, हर व्यक्ति की प्रेग्नेंसी अलग होती है. आपको वही करना चाहिए जो आपके लिए बेस्ट हो. आगे मैं अपनी जर्नी, प्रेग्नेंसी और हेल्थ के बारे में बताऊंगी. अभी मुझे जाना होगा.