फोटो: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. अब उन्होंने अपने कुछ नए फोटो शेयर किए हैं.
इशिता दत्ता को है बेबी का इंतजार
तस्वीरों में एक्ट्रेस ऑरेंज ड्रेस पहने बैठी हैं. वो अपने बेबी बंप को सहला रही हैं. इशिता की खुशी देखने लायक है.
अपने बेबी बंप की ओर देखते हुए इशिता मुस्कुरा रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तुम्हारा इंतजार कर रही हूं.'
फैंस को इशिता दत्ता के फोटोज पसंद आ रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने पति वत्सल सेठ की तारीफ में भी वीडियो शेयर किया था.
वत्सल, इशिता की प्रेग्नेंसी में उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं. उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. साथ ही वो एक्ट्रेस और बेबी को खूब प्यार दे रहे हैं.
वत्सल और इशिता जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. दोनों बेबी के स्वागत के लिए बेहद उत्साहित हैं.
इशिता और वत्सल ने 28 नवंबर 2017 को शादी की थी. दोनों की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी. उनका प्यार आज भी कायम है.