टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता मां बन गई हैं. 19 जुलाई को उन्होंने बेटे वायु हो जन्म दिया था. इशिता और उनके पति वत्सल सेठ बच्चे को पाकर बेहद खुश हैं.
एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल
हालांकि एक्ट्रेस के लिए डिलीवरी के बाद का समय काफी मुश्किल जा रहा है. उन्होंने कुछ वीडियो शेयर कर बताया है कि बच्चे एक जन्म के बाद से वो कई मुश्किलें झेल रही हैं.
वीडियो में इशिता ने बताया है कि प्रेग्नेंसी और डिलीवरी आसान है. असल दिक्कत बच्चे के आने के बाद शुरू होती हैं. लेकिन अपने बच्चे को रोज देखना बेशकीमती है.
वीडियो में इशिता बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही होती हैं. इसके बीच उनके आसपास बाल झड़ना, पोस्टपार्टम डिप्रेशन, ब्रेस्टफीडिंग में दिक्कत, ज्यादा ब्लीडिंग, मॉम गिल्ट जैसी चीजें घूमने लगती हैं.
वीडियो से साफ है कि इशिता डिलीवरी के बाद इन दिक्कतों का सामना कर रही हैं. ये सभी चीजें झेल पाना काफी मुश्किल है.
इसके अलावा एक और वीडियो में इशिता को पोस्टपार्टम यानी डिलीवरी के बाद के समय में परेशान होते देखा जा सकता है. अंत में आप उनका बदला रूप देखेंगे.
एक्ट्रेस के मुताबिक, बच्चे के जन्म के एक महीने बाद अब वो बेहतर और अपने पहले रूप जैसा महसूस कर रही हैं.
इशिता और वत्सल की शादी साल 2017 में हुई थी. दोनों के घर शादी के 6 साल बाद किलकारियां गूंजी हैं. कपल बेटे वायु को पाकर बेहद खुश है.