नहीं हुए 9 महीने पूरे, बेटी को जन्म देकर मां बनी एक्ट्रेस, बोली- सबकुछ बदल गया...

29 June 2025

Credit: Ishita Dutta

अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता रियल लाइफ में दूसरी बार मां बनी हैं. कुछ दिनों पहले इन्होंने बेटी को जन्म दिया है. पोस्टपार्टम डिप्रेशन से भी ये जूझ रही हैं. 

इशिता का हुआ वेलकम

इशिता ने ऑपरेशन थिएटर का एक वीडियो शेयर किया है, साथ ही बताया है कि बेबी को इस दुनिया में आने की इतनी जल्दी थी और हम लोगों से मिलने की भी कि वो 9 महीने से पहले ही आ गई.

इशिता ने लिखा- बेटी जल्दी आ गई है, क्योंकि वो हम सभी से मिलने को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक थी. वायु बड़ा भाई बन चुका है.

हम लोगों का परिवार पूरा हो गया है. अब हम 2 से 3 और 3 से 4 हो गए हैं. मेरी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत है. तुमने हमारी दुनिया को पूरा किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि इशिता डिलीवरी के लिए अस्पताल जाती दिख रही हैं. साथ में पति और एक्टर वत्सल सेठ भी हैं.

बेटी को डिलीवर करने के बाद वत्सल, बेटे वायु को लेकर अस्पताल में आते हैं और उन्हें उनकी बहन से मिलवाते हैं. वत्यल की गोद में वायु हैं.

वहीं, इशिता और वत्सल का बेबी गर्ल के साथ घर पर धूमधाम से वेलकम किया जाता है. साथ में वायु भी नजर आ रहे हैं. मां बनकर इशिता बहुत खुश हैं.