1 महीने की हुई नन्ही परी, सीने से लगाकर एक्ट्रेस ने किया प्यार, दिखाई बेटी की झलक

11 July 2025

Credit: Instagram @ishidutta

बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता एक महीने पहले ही बेटी की मां बनी हैं. ये खुशखबरी एक्ट्रेस ने पति वत्सल सेठ संग सोशल मीडिया पर दी थी.

इशिता ने दिखाई झलक

Credit: Instagram @ishidutta

इशिता और वत्सल की बेटी एक महीने की हो गई है. समय कहां निकला है, पता नहीं चला. ऐसा एक्ट्रेस का कहना है. इशिता ने बेटी की फोटो शेयर की है. 

Credit: Instagram @ishidutta

फोटो में इशिता ने बेटी को सीने से लगाया हुआ है और वो उसपर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- मेरी बेबी को एक महीना मुबारक हो. 

Credit: Instagram @ishidutta

मैं अच्छी तरह जानती हूं कि पल भर में तुम एक साल की भी हो जाओगी और मुझे पता भी नहीं चलेगा. इतनी तेजी से समय निकल रहा है. 

Credit: Instagram @ishidutta

मां आपको बहुत बहुत प्यार करती हैं. बता दें कि इशिता ने बेटी का क्या नाम रखा है, इसके बारे में उन्होंने अबतक कोई जानकारी नहीं दी है. 

Credit: Instagram @ishidutta

इशिता का एक बेटा है, वायु. वत्सल उसपर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि इशिता बेटी की परवरिश में बिजी हैं. एक्ट्रेस पल-पल के अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. 

Credit: Instagram @ishidutta

बता दें कि इशिता ने प्रेग्नेंसी के कुछ महीनों तक काम किया है, वर्क कमिटमेंट्स पूरे किए हैं. पर अब वो पूरी तरह बेटी की परवरिश कर रही हैं. मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. 

Credit: Instagram @ishidutta