फोटो: इंस्टाग्राम
अजय देवगन की ऑन स्क्रीन बेटी यानी एक्ट्रेस इशिता दत्ता इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.
एक महीने का हुआ एक्ट्रेस का बेटा
एक्ट्रेस का लाडला बेटा वायु एक महीने का हो चुका है और इस खुशी के मौके पर उन्होंने फैंस संग नया वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में इशिता का नन्हा राजकुमार बेड पर लेटा हुआ दिख रहा है.
वो आराम से नींद ले रहा है, तभी एक्ट्रेस उसके बगल में जाकर लेट जाती हैं और बेटे के हाथ पर Kiss करने लगती हैं.
इशिता के चेहरे की खुशी और एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि बेटे के शरीर से आने वाली खुशबू उन्हें सुकून दे रही है.
फैंस वीडियो पर कमेंट करके एक्ट्रेस और उनके लाडले पर प्यार लुटा रहे हैं. सभी फैंस ने वीडियो को प्यारा और क्यूट बताया है.
बता दें इशिता और वत्सल सेठ की मुलाकात टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर बाजीगर' के दौरान हुई थी.
शो पर दोनों को प्यार हुआ और फिर 2017 में इन्होंने शादी कर ली. शादी के पांच साल बाद कपल पेरेंट क्लब शामिल हो गया है.