अजय देवगन की 'बेटी' का बेबी शावर, पति संग हुईं रोमांटिक, साड़ी में दिखाया बेबी बंप

16 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इशिता दत्ता की लाइफ में नन्हे मेहमान के आने से पहले खुशियों की बहार आई है. वे हैप्पी फेज में हैं.

इशिता का बेबी शावर

हाल ही में एक्ट्रेस का बेबी शावर हुआ. इशिता ने इंस्टा पर गोदभराई की फोटोज शेयर की हैं.

प्यार और खुशियों से भरी ये फोटोज जो भी देखेगा उसका दिल खुश हो जाएगा. कपल की खुशी सातवें आसमान पर दिखी.

ट्रैडिशनल लुक में इशिता गोदभराई के दिन बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने लाइट पर्पल कलर की सिल्क साड़ी पहनी.

माथे पर बिंदी, गोल्डन जूलरी, बालों में गजरा और ग्लोइंग मेकअप में इशिता खूब जंचीं. उनके लुक से फैंस की नजरें नहीं हट रहीं.

इशिता के पति वत्सल व्हाइट कुर्ता पायजामा में दिखे. गोदभराई के फंक्शन में परिवार के करीबी लोग शामिल हुए.

काजोल ने भी ये इवेंट अटेंड किया था. एक्ट्रेस इशिता-वत्सल दोनों के काफी करीब हैं.

इशिता ने अपने पेरेंट्स और बहन तनुश्री दत्ता संग कैंडिड पोज दिए. हर तस्वीर में एक्ट्रेस मिलियन डॉलर स्माइल में दिखीं.

इशिता का ये थर्ड ट्रायमेस्टर चल रहा है. बहुत जल्द वे और वत्सल पहले बच्चे के पेरेंट्स बनेंगे. 

इशिता और वत्सल शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनेंगे. मां बनने की खुशी इशिता के चेहरे पर साफ दिखती है.

इशिता और वत्सल शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनेंगे. मां बनने की खुशी इशिता के चेहरे पर साफ दिखती है.

एक्ट्रेस ने अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म दृश्यम में उनकी बेटी अंजू का रोल निभाया था.