'मेरे अंदर पल रहा बच्चा...', पति ने मांगा पानी तो भड़कीं एक्ट्रेस, Video

3 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इशिता दत्ता प्रेग्नेंट हैं, ऐसे में पति वत्सल सेठ का उनसे पानी मांगना, उनसे कोई काम करने को कहना, उन पर ही भारी पड़ गया है. 

इशिता को गुस्सा क्यों आया?

इशिता काम की बात सुन बेहद गुस्सा हुई और भड़कते हुए उल्टा उन्होंने पति से ही काम करवा लिया. 

अरे भई टेशन मत लीजिये, ऐसा सच में नहीं हुआ है. बल्कि ये तो एक फनी वीडियो है, जो कि कि कपल अक्सर शेयर करता रहता है.

वत्सल सेठ ने अपने इंस्टाग्राम पर ये फनी वीडियो शेयर किया है. जहां वो पत्नी के गुस्से का शिकार होते दिख रहे हैं. 

दरअसल, वत्सल इशिता से जाते हुए पानी और चॉकलेट लाने को कहते हैं. इस पर एक्ट्रेस गुस्सा हो जाती हैं और उन्हें ही सुना देती हैं. 

इशिता कहती हैं- क्या मैं तुम्हारे लिए किचन में जाउं. तुम्हें जरा सा भी आइडिया है, कि मैं अपने अंदर एक बच्चे को पाल रही हूं. 

इसके बाद इशिता झूठमूठ का भड़कते हुए कहती हैं- तुम चाहते हो मैं तुम्हारे लिए काम करूं. खुद जाकर लेकर आओ और मेरे लिए भी.

फैंस को कपल का ये मजेदार अंदाज हमेशा ही पसंद आता है. इस बार भी इनका ये फनी वीडियो यूजर्स का दिल जीत रहा है.   

कमेंट कर यूजर्स होने वाले बेबी के लिए तो ब्लेसिंग्स दे ही रहे हैं, साथ ही कपल को ऐसे ही खुश रखने और रहने की दुआ भी दे रहे हैं.