फोटो: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस इशिता दत्ता के घर खुशियों का आगमन हो गया है. उन्होंने बुधवार, 19 जुलाई को बेटे को जन्म दिया.
इशिता ने दिया बेटे को जन्म
इसी के साथ अब इशिता के पति और एक्टर वत्सल सेठ ने अपने बेटे की पहली झलक फैंस को दे दी है.
बेटे के आने के बाद से वत्सल सेठ की खुशी की ठिकाना नहीं है. उन्होंने अस्पताल से पत्नी और बच्चे संग एक प्यारा फोटो शेयर किया है.
फोटो शेयर करते हुए वत्सल ने लिखा, 'हम. हमें हमारा बेबी बॉय किसी दुआ की तरह मिला है. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.'
इशिता और वत्सल को पेरेंट्स बनने के लिए सेलेब्स और फैंस से बधाई मिल रही है. सभी उनके बेटे को दुआएं दे रहे हैं.
तस्वीर में कपल ने अपने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया है. इशिता अपने बच्चे को बाहों में लिये अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं.
वत्सल के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने लिखा, 'बधाई हो.' वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि कपल का बच्चा बड़ा होकर 'टार्जन' बनेगा.
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ की शादी साल 2017 में हुई थी. दोनों के घर शादी के 6 साल बाद किलकारियां गूंजी हैं.