फोटो: इंस्टाग्राम
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने बेटे का नाम वायु रखा है. सोशल मीडिया पर कपल ने बेटे के नेमिंग सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है.
इशिता के बेटे का नाम रिवील
इशिता दत्ता ने गुजराती रीति रिवाजों से बेटे का नामकरण किया. वीडियो में बेटे को बेडशीट पर लेटाया है.
फिर बेडशीट को चारों तरफ से परिवार के लोगों ने पकड़ा है. सभी वायु को झूला झुला रहे हैं. लिटिल वायु को देख सबके चेहरे पर मुस्कान है.
लेकिन क्या आप जानते हैं इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के बेटे का सोनम कपूर के बेटे से खास कनेक्शन है. जानें क्या?
दरअसल, सोनम और आनंद आहूजा के बेटे का नाम भी वायु है. ये बात फैंस ने भी नोटिस की है. लोगों ने इस नाम की तारीफ की है.
इशिता के बेटे वायु को फैंस ने बेशुमार प्यार दिया है. उन्हें कपल के बेटे का फेस रिवील होने का इंतजार है.
इशिता और वत्सल के घर में बेटा जबसे आया है, उनकी खुशी दोगुनी हो गई है. परिवार में भी सेलिब्रेशन का माहौल है.
एक्ट्रेस की नॉर्मल डिलीवरी हुई है. प्रेग्नेंसी फेज में इशिता को पति का बेशुमार प्यार मिला. अभी भी वत्सल डैडी ड्यूटी निभाने से पीछे नहीं हटते.