गोदभराई में रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, पति को बांहों में लेकर किया Kiss, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

19 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस इशिता दत्ता बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. उनकी डिलीवरी डेट नजदीक है. बीते दिनों उनकी गोदभराई हुई.

इशिता का बेबी शावर

पहले वेस्टर्न थीम पर बेबी शावर हुआ. फिर ट्रैडिशनल रस्मों को फॉलो करते हुए गोदभराई का फंक्शन रखा गया.

इशिता ने इंस्टा पर बेबी शावर की नई तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस ने डीपनेक थाई हाई स्लिट गाउन पहना है.

कपल ने कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट पहने हैं. दोनों साथ में परफेक्ट लगे. इशिता गाउन में बेहद खूबसूरत दिखीं.

उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखता है. मालूम पड़ता है इशिता कितनी खुश हैं.

प्यार और खुशियों से भरी ये तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हैं. दोनों साथ में क्यूट लगे. उनकी जोड़ी को यूजर्स ने ढेर सारा प्यार भेजा है.

बेबी शावर की इन फोटोज में कपल एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटा रहा है. वे एक-दूजे में खोए हुए नजर आए.

इशिता ने पति वत्सल सेठ को किस किया. एक दूसरे का हाथ पकड़े दोनों ने रोमांटिक पोज दिए. 

कपल शादी के 6 साल बाद पेरेंट बन रहा है. फैंस बस गुडन्यूज के इंतजार में बैठे हैं.