29 FEB 2024
Credit: Instagram
इश्कबाज फेम टीवी एक्ट्रेस सुरभि चांदना शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वो अपनी लाइफ का हर एक अपडेट अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए दे रही हैं.
सुरभि की शादी को अब एक ही दिन बचा हैं. इससे पहले एक्ट्रेस अपनी बैचलर लाइफ को अच्छे से जी लेना चाहती हैं.
एक्ट्रेस ने वेडिंग फंक्शन शुरू होने से पहले दो दिन तक सिर्फ अपने दोस्तों संग पार्टी की. इसकी फोटोज भी अपलोड की.
सुरभि ने बैचलर पार्टी की झलक दिखाते हुए लिखा- इस गैंग ने पक्का किया कि मैं अपनी शादी से पहले पूरी तरह एंजॉय कर लूं. अब मैं बैचलर नहीं रही हूं.
मैं इनका जितना शुक्रिया अदा करूं उतना कम है. किसी को स्पेशल फील कराना कोई इनसे सीखे.
पार्टी में सुरभि जमकर डांस करतीं, दोस्तों संग मस्ती करती दिखीं. वो हाई स्लिट ड्रेस में काफी सिजलिंग लग रही थीं.
सुरभि पार्टी के बाद जयपुर में वेडिंग वेन्यू पर भी पहुंचीं. जहां से उनका वीडियो सामने आया.
सुरभि रॉयल वेडिंग करने वाली हैं. वो जयपुर के चोमु पैलेस में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण संग सात फेरे लेंगी.
सुरभि हाल ही में करण संग डेट पर भी गई थीं. पैपराजी से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा था वो पति पत्नी बनने से पहले आखिरी डेट एंजॉय करना चाहती हैं.