21 Aug 2025
Photo: Instagram Screengrab
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ईशान खट्टर अक्सर ही गर्लफ्रेंड चांदनी बेंज के साथ स्पॉट होते हैं. इस बार दोनों डेट पर नहीं बल्कि ग्रोसरी शॉपिंग करते साथ में नजर आए.
Photo: Instagram Screengrab
ईशान और चांदनी दोनों ही स्टोर से जब बाहर निकल रहे थे तो पैप्स के कैमरे में कैद हुए. दोनों ने लाइट ग्रे आउटफिट पहना हुआ था.
Video: Instagram
फैन्स की नजर ईशान पर गई, जिस तरह से वो चांदनी को प्रोटेक्ट करते हुए मार्ट से बाहर निकले और उन्हें गाड़ी में बिठाया, वो क्यूट था.
Photo: Instagram @ishaankhatter
फैन्स ने वीडियो जबसे देखा है वो ईशान की सिम्प्लिसिटी के कायल हो रहे हैं. साथ ही चांदनी की जिस तरह से ईशान केयर कर रहे हैं, उसे देखकर फैन्स का कहना है कि ईशान, बॉयफ्रेंड मटीरियल हैं.
Photo: Instagram @ishaankhatter
चांदनी ने कैप लगाई हुई थी. उन्होंने लगभग अपना चेहरा छिपाया हुआ था. चांदनी को पैप्स के कैमरे में कैद होना अच्छा नहीं लगता है.
Photo: Instagram @ishaankhatter
ईशान और चांदनी पिछले कुछ सालों से साथ में हैं. चांदनी पेशे से मॉडल हैं. वहीं, ईशान, फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. ईशान ने अपने रिश्ते को लेकर कहा था कि वो चाहते हैं लोग उनकी प्राइवेट लाइफ की प्राइवेसी का ख्याल रखें.
Photo: Instagram @ishaankhatter
साथ ही ईशान ने कहा था जब आप किसी इंसान से प्यार करते हैं तो उसे प्रोटेक्ट करके रखना आपकी जिम्मेदारी होती है. और मैं अपने पार्टनर की प्राइवेसी की इज्जत करता हूं.
Photo: Instagram @ishaankhatter