13 MAY 2025
Credit: Instagram
ईशान खट्टर अपनी सीरीज द रॉयल्स को लेकर लाइमलाइट में हैं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी मां के स्ट्रगल पर बात की.
कैसे उनकी मां नीलिमा अजीम ने तलाक के बाद सिंगल मदर बनकर उन्हें और बेटे शाहिद कपूर को पाला था.
न्यूज 18 संग बातचीत में ईशान ने कहा- मेरी मां की बैलेंस लाइफ मैंने देखी है. उन्होंने अकेले सिर्फ घर ही नहीं चलाया बल्कि दो लड़कों को भी पाला.
नीलिमा का 3 बार तलाक हुआ है. उनकी पहली शादी पंकज कपूर से हुई थी. इससे उनका बेटा शाहिद कपूर है. दोनों ने 1984 में तलाक लिया.
फिर नीलिमा ने एक्टर राजेश खट्टर संग शादी की. इस रिश्ते से उन्होंने ईशान खट्टर को जन्म दिया. 2001 में नीलिमा-राजेश अलग हो गए थे.
नीलिमा ने तीसरी शादी उस्ताद राजा अली खान से की थी. उनकी ये शादी भी नहीं चली, 2009 में नीलिमा की ये शादी भी टूटी.
ईशान और शाहिद, दोनों भाइयों के बीच शानदार बॉन्ड है. भाभी मीरा राजपूत के साथ भी ईशान अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं.
वर्कफ्रंट पर, ईशान को सीरीज द रॉयल्स में पसंद किया जा रहा है. इसमें उनकी जोड़ी भूमि पेडनेकर संग बनी है.