'द रॉयल्स' के शर्टलेस सीन पर मेकर्स संग हुआ था ईशान का झगड़ा, बोले- जरूरत नहीं थी...

05 June 2025

Credit: Instagram

एक्टर ईशान खट्टर पिछले कुछ समय से लगातार अपने काम से फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं. उनकी फिल्म 'होमबाउंड' जहां कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचा चुकी है.

'द रॉयल्स' में शर्टलेस हुए ईशान

वहीं उनकी नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'द रॉयल्स' में उनके अवतार से हर कोई दंग रह गया है. ईशान ने अपने लुक्स और एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया. बल्कि वो इस सीरीज के बाद सभी के क्रश भी बने.

हाल ही में ईशान ने 'द रॉयल्स' से जुड़ी एक अनसुनी बात सामने रखी. एक्टर ने बताया कि वो सीरीज के मेकर्स से उनके शर्टलेस सीन्स के लिए लड़ गए थे. ईशान का कहना था कि कई जगहों पर उनके शर्टलेस होने की जरूरत नहीं थी.

मैशेबल इंडिया संग बातचीत में ईशान ने कहा, 'द रॉयल्स में मेरा किरदार ऐसा है जो शर्ट नहीं पहनता है. सच कहूं, तो अभी ऐसा देखने में अलग लगेगा मगर चूंकि मैं ये करने के लिए तैयार था तो मैंने शर्टलेस सीन्स किए.'

'लेकिन कभी-कभी मेकर्स के साथ मेरी लड़ाई इस बात पर हो जाती थी कि मैं इस सीन में शर्ट पहन सकता हूं. इसमें उसके शर्टलेस होने का कोई पॉइंट नहीं है.'

ईशान ने आगे शूटिंग के दौरान मेकर्स के आइडिया पर कहा, 'उन्होंने इसे स्क्रिप्ट में डालने के लिए बहुत ही मजेदार तरीके अपनाए जैसे मैं ब्लैंकेट पर सो सकता हूं. लेकिन मुझे ऐसा करने में मजा आया.'

ईशान ने 'द रॉयल्स' में अपनी फिट बॉडी बनाने के लिए काफी मेहनत भी की थी. लेकिन उनकी मेहनत पर तब पानी फिरा जब उन्हें फिल्म 'होमबाउंड' में कास्ट किया गया क्योंकि उनसे फिल्म के लिए वजन घटाने के लिए कहा गया.

बता दें, ईशान खट्टर की 'द रॉयल्स' में भूमि पेडनेकर और नोरा फतेही भी शामिल थीं. उनकी सीरीज नेटफ्लिक्स पर हिट साबित हुई जिसके बाद अब मेकर्स ने इसका सीजन 2 भी अनाउंस किया है.