लड़कियों संग विक्की की पार्टी पर उठे सवाल, ईशा ने लगाई क्लास, बोलीं- अय्याशी चल रही...

31 JAN 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 ने अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को स्टार बना दिया है. अब बिजनेसमैन विक्की को लोग मास्टरमाइंड विक्की भैया बुलाते हैं.

विक्की की पार्टी में कौन आए?

एविक्शन के बाद विक्की ने बिग बॉस गर्ल गैंग संग जमकर पार्टी की थी. हालांकि पत्नी अंकिता ने उन्हें पार्टी करने को मना किया था. पर विक्की कहां मानने वाले थे.

उनकी ईशा मालवीय, आएशा खान, सना रईस खान संग पार्टी की तस्वीरें वायरल हुई थीं. कईयों ने विक्की को वुमनाइजर बताते हुए ट्रोल किया था.

अब ईशा ने बताया कि विक्की की पार्टी में क्या हुआ था. कौन-कौन लोग शामिल हुए थे. एक्ट्रेस ने विक्की को ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है.

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा- आएशा खान वहां थीं. मैं अपनी मां के साथ गई थीं. अंकिता दी की मां, अंकल, भाई सब वहीं थे.

वो पार्टी विक्की की अचीवमेंट को सेलिब्रेट करने के लिए थी. कैसे उन्होंने अपने दम पर टॉप 6 में जगह बनाई. ये कोई ऐसा सेलिब्रेशन नहीं था जिसके लिए क्लब या कहीं और गए हों.

हम विक्की के घर पर थे. डिनर किया और एक गेट टुगेदर हुआ था. ईशा ने हेटर्स से किसी की पर्सनल लाइफ पर कमेंट ना करने को कहा.

वो कहती हैं- लोगों ने कमेंट किए विक्की की अय्याशियां चल रही हैं. वो वूमनाइजर है और भी बहुत कुछ. मुझे लगता है लोग आसानी से कुछ भी कह देते हैं.

उन्हें ये सोचना चाहिए ये अच्छा नहीं लगता, खासतौर पर उसके लिए जो शादीशुदा इंसान है. कल को उनके बच्चे होंगे वो क्या सोचेंगे?

कई सारी पार्टियां हैं जहां अंकिता अकेले जाती हैं. इसका मतलब ये नहीं वो कुछ गलत कर रही हैं. लोगों को दूसरों की लाइफ पर नहीं बोलना चाहिए.