छोटे शहर से आई एक्ट्रेस, खूब किया स्ट्रगल, बोली- हीरोइन बन तो जाएंगे लेकिन...

4 Jan

Credit: Isha Malviya

टीवी के पॉपुलर शो 'उड़ारियां' में ईशा मालवीय ने अहम किरदार अदा किया था. उसके बाद ये रियलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आईं.

ईशा ने बताया स्ट्रगल

ईशा अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी अच्छा काम कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी ये काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा ने अपने स्ट्रगल को लेकर बात की. 

ईशा ने कहा- मैं जहां से आती हूं, वहां लोग ये सोच रखते हैं कि इंडस्ट्री अच्छी जगह नहीं होती है. वो लोग इंडस्ट्री को बहुत अलग सोच के साथ देखते हैं. 

"उन्हें लगता है कि पता नहीं क्या ही चल रहा है ऐसा इंडस्ट्री में. कुछ तो गलत है इस जगह में, वो लोग ये सोचते हैं."

"हर कोई यहां कॉम्प्रोमाइज करके आगे बढ़ रहा है. अगर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं कर रहा है तो उसको काम भी नहीं मिल रहा है."

"मैं जिस क्षेत्र से आती हूं, वहां के कुछ ऐसे लोग हैं, कुछ ऐसे परिवार हैं, जिन्हें ये लगता है कि यार हीरोइन बन तो जांगे, लेकिन बनने के लिए कुछ बहुत गलत रास्ते से हमें जाना पड़ेगा."

"ये मेरा स्ट्रगल है कि मैं जिस शहर से आई हूं और मुंबई शिफ्ट हुई हूं. पर मैं शुक्रगुजार हूं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां हमारी लाइफ एक खुली किताब की तरह है."