10 July 2025
Credit: @colorstv Instagram
कलर्स का शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 अपने 50 एपिसोड पूरे कर चुका है. शो के सेमी फिनाले को खास मेहमानों ने अटेंड किया है.
Credit: @colorstv Instagram
टीवी की टॉप एक्ट्रेसेज ने कुकिंग रियलिटी शो की शान बढ़ाई. दिव्यांका त्रिपाठी, ईशा सिंह, देवोलीना भट्टाचार्जी, श्रद्धा आर्या गेस्ट बनीं.
Credit: @colorstv Instagram
इनके अलावा ईशा मालवीय भी कुकिंग शो में दिखी हैं. यहां उनकी एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल संग मुलाकात हुई.
Credit: @colorstv Instagram
शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें ईशा का सेट पर वेलकम किया जाता है. वो अपने हिट ट्रैक 'शेकी शेकी' पर डांस करती हैं.
Credit: @colorstv Instagram
वीडियो में नजर आता है ईशा और अभिषेक ने फ्रेंडली हग किया. वहीं राहुल वैद्य एक्स गर्लफ्रेंड ईशा के शो में आने पर समर्थ को चिढ़ाते हुए दिखे.
Credit: @colorstv Instagram
अभिषेक और ईशा की मुलाकात शो उडारियां के सेट पर हुई थी. लेकिन जल्द ही उनका ब्रेकअप हो गया था.
Credit: @colorstv Instagram
एक्ट्रेस ने अभिषेक पर फिजीकली और वर्बली अब्यूसिव होने के आरोप लगाए थे. अलग होने के बाद वो फिर से बिग बॉस 17 में साथ दिखे थे.
Credit: @colorstv Instagram
यहां भी उनकी तकरार देखने को मिली थी. रियलिटी शो में समर्थ जुरैल ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी. तब ईशा उन्हें डेट कर रही थीं.
Credit: @colorstv Instagram
शो में दोनों ने अपना रिश्ता कबूला लेकिन बाहर आने के बाद समर्थ-ईशा का भी ब्रेकअप हो गया. समर्थ-अभिषेक जहां अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
Credit: @colorstv Instagram
वहीं ईशा के अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स संग अच्छे रिलेशन नहीं हैं. लंबे समय बाद अब ये तीनों लाफ्टर शेफ शो में साथ आए हैं. शो के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
Credit: @colorstv Instagram