बिग बॉस 17 का फिनाले जैसे करीब आ रहा है, घरवालों के रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं. कभी दोस्त रहीं ईशा-मनारा में तनाव हो गया है.
मनारा की टीम टॉर्चर टास्क जीतकर फाइनलिस्ट बन गई है. ऐसे में हारे हुए घरवालों को मिर्ची लगी है.
अपकमिंग एपिसोड में टास्क हारने के बाद ईशा को मनारा संग भिड़ते हुए देखा जाएगा. दोनों की कैटफाइट हुई.
ईशा ने मनारा को अनडिजर्विंग बताया. उन्होंने मनारा से कहा- तू मुनव्वर के साथ रहकर टू टाइमिंग हो गई है.
ईशा की ये बात सुनकर मनारा हैरान हो जाती हैं. मनारा के पागल बुलाने पर ईशा भड़कती हैं और एक्ट्रेस को थप्पड़ मारने की धमकी देती हैं.
ईशा ने ताना मारते हुए कहा- पैर दबा दबाकर गुलामी करके फिनाले में पहुंची है तू. नकली औरत. अनडिजर्विंग गर्ल, चीप.
एक्ट्रेस ने मनारा को 30 साल की बच्ची कहकर बॉडी शेम भी किया. मुनव्वर संग हुए पैचअप पर सवाल उठाए.
ईशा की बात का मनारा चिल होकर जवाब देती हैं. वो खुद को शो की इंडिविजुअल प्लेयर बताती हैं.
अब देखना होगा ईशा-मनारा का बिगड़ा रिश्ता शो में उनकी बॉन्डिंग को किस हद तक खराब करता है.