TV की ये हसीना बनेगी एकता कपूर की 'नागिन', ऐसी हो रही चर्चा

13 Feb 2025

Credit: Isha Malviya

पिछले काफी समय से टीवी के पॉपुलर सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' का इंतजार फैन्स कर रहे हैं. साथ ही इस इंतजार में भी हैं कि इस बारी कौन एकता कपूर के इस शो की 'नागिन' बनेगी.

ईशा बनेंगी 'नागिन'

News18 Showsha की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार एकता कपूर की 'नागिन' कोई और नहीं, बल्कि ईशा मालवीय होने वाली हैं. प्रियंका चाहर चौधरी का नाम लिस्ट से हट चुका है. 

प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्र के हवाले से पता लगा है कि ईशा ही एकता की पसंद हैं. ईशा की बातचीत मेकर्स के साथ चल रही है. जल्द ही चीजें फाइनलाइज हो जाएंगी. 

प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि 'नागिन' के मेकर्स के साथ ईशा लगातार बात कर रही हैं. चीजें पॉजिटिव लग रही हैं. लगता तो यही है कि ईशा इस शो के लिए फाइनल हो जाएंगी. 

मेकर्स भी ईशा के कॉन्फिडेंस से अच्छी तरह रूबरू हैं. इस आयकॉनिक रोल को एक नया मजरिया मिलेगा, ऐसी मेकर्स उम्मीद जता रहे हैं. 

पहले के शोज में ईशा ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से लोहा मनवाया है. 'नागिन' फ्रैंचाइजी के लिए ईशा में वो पोटेंशियल भी नजर आता है.