13 Jun 2024
Credit: Instagram
उड़ारियां और बिग बॉस से शोहरत कमाने वाली ईशा मालवीय इन दिनों कामयाबी की ऊंचाईयों को छूने में बिजी हैं.
उन्हें कभी म्यूजिक वीडियो में देखा जाता है, तो कभी किसी फैशन इवेंट में रैंप वॉक करती नजर आती हैं.
हाल ही में वो बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने पिंक कलर के लहंगे में काफी खूबसूरती से रैंप वॉक किया.
इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग को लेकर भी बात की. ईशा ने कहा- मुझे लहंगा पहनना काफी पसंद है. मैं ऐसी लड़की हूं, जिसे लड़कियों की तरह सज कर रहना अच्छा लगता है.
'आज कल मैं देख रही हूं कि बहुत सारी ब्राइड शादी में रेड कलर का लहंगा नहीं पहनती हैं. पर जब मेरी शादी होगी, तो मैं ट्रेडिशनल लहंगा पहनूंगी.'
'मेरा लहंगा ब्राइट होगा, जो उस खास दिन के लिए बनाया गया होगा.' एक्ट्रेस की बात सुनने के बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि क्या उन्होंने शादी का हिंट दिया है.
क्या ईशा वाकई जल्दी ही शादी की प्लानिंग कर रही हैं या फिर ये उन्होंने ऐसे ही कह दिया है. अब ईशा कब और किससे शादी करेंगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
एक्ट्रेस की लव लाइफ की बात करें, तो बिग बॉस से पहले ईशा उडारियां को-एक्टर अभिषेक कुमार संग रिलेशनशिप में थीं.
अभिषेक के बाद वो सुमर्थ जुरेल संग रिश्ते में आईं, लेकिन बिग बॉस खत्म होते ही इनका रिश्ता भी खत्म हो गया. ब्रेकअप के बाद समर्थ ने ईशा पर धोखे देने का आरोप भी लगाया.