19 June 2024
Credit: Instagram
इन दिनों बिग बॉस फेम ईशा मालवीय की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. सलमान खान के शो से फेम पाने के बाद उन्हें बैक टू बैक अच्छे प्रोजेक्ट ऑफर हो रहे हैं.
हाल ही में ईशा को एक फैशन शो के लिए रैंप वॉक करते देखा गया था, जहां उन्होंने कहा कि 'जब वो असल जिंदगी में शादी करेंगी, तो ब्राइट लहंगा पहनेंगी.'
इसके बाद हर ओर ये चर्चा होने लगी कि ईशा, समर्थ जुरेल से ब्रेकअप के बाद शादी करने जा रही हैं. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने खुद अपनी शादी का सच बता दिया है.
ईशा ने Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में शादी पर बात करते हुए कहा- मैं अभी अपने 20s में हूं. मैंने अपनी जिंदगी में बहुत सारी गलतियां कर दी हैं.
'अभी बस हो गया है मेरा. अभी मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं. मैं इसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती हूं.'
'मैं 30 साल से पहले शादी नहीं करने वाली. इसलिए ज्यादा टेंशन लेने वाली बात नहीं है.'
एक्ट्रेस की लव लाइफ की बात करें, तो बिग बॉस से पहले ईशा उडारियां को-एक्टर अभिषेक कुमार संग रिलेशनशिप में थीं.
अभिषेक के बाद वो समर्थ जुरेल संग रिश्ते में आईं, लेकिन बिग बॉस खत्म होते ही इनका रिश्ता भी खत्म हो गया. ब्रेकअप के बाद समर्थ ने ईशा पर धोखे देने का आरोप भी लगाया.