दोनों Ex बॉयफ्रेंड संग झूमी 21 साल की एक्ट्रेस, लगीं शरमाने, ब्रेकअप के बाद सुधरे रिश्ते? 

16 July 2025

Photo: instagram @colorstv screengrab

लाफ्टर शेफ सीजन 2 दर्शकों को भरपूर एंटरटेन कर रहा है. शो ने 50 एपिसोड पूरे कर लिए हैं.

साथ आए ईशा-समर्थ-अभिषेक

सेमी फिनाले वीक में टीवी इंडस्ट्री की कई बड़ी एक्ट्रेसेज ने शो में आकर चार चांद लगाए. ईशा मालवीय भी इनमें से एक हैं. 

क्योंकि शो में उनके एक्स बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार भी मौजूद थे, इसलिए उनका शो में गेस्ट बनकर आना काफी स्पेशल था.

शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें कृष्णा अभिषेक इन तीनों (समर्थ-ईशा-अभिषेक) के बीच मैचमेकर का रोल प्ले करते हुए नजर आए. 

वीडियो में अभिषेक ने ईशा को उनके हिट सॉन्ग शेकी-शेकी की सफलता पर बधाई दी. ये सुनकर ईशा शरमाने लगीं. कृष्णा ने एक्टर से इस गाने पर डांस करने को कहा. 

जब अभिषेक ने कहा कि उन्हें इसके डांस स्टेप्स करने नहीं आते. तब ईशा ने अभिषेक को डांस सिखाया. एक्स कपल को साथ में झूमता देख फैंस खुश हो गए हैं.

फिर कृष्णा ने समर्थ को बुलाकर कहा क्या उन्हें भी डांस स्टेप्स सीखने हैं. जवाब में एक्टर ने कहा कि उन्हें ये डांस आता है. फिर सबने मिलकर शेकी शेकी गाने पर डांस किया. 

ईशा-समर्थ और अभिषेक को बिग बॉस 18 के बाद पहली बार किसी शो में साथ देखा गया है. तीनों के रीयूनियन ने फैंस को खुश कर दिया है. हालांकि ईशा की दोनों एक्स संग ज्यादा बात नहीं होती है.