28 April 2024
Credit: Social Media
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रहीं ईशा मालवीय अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं.
बिग बॉस में एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल संग उनके रिश्तों पर कई बार सवाल उठे थे.
अभिषेक का साथ छोड़कर ईशा ने समर्थ का हाथ थामा था. सलमान खान के शो में ईशा और समर्थ कई बार कैमरों पर एक दूजे संग इंटीमेट होते भी दिखे थे.
शो से निकलने के बाद भी ईशा और समर्थ कई पब्लिक इवेंट्स में एक साथ दिखे. लेकिन फिर जब अचानक खबरें आईं कि ईशा और समर्थ का ब्रेकअप हो गया है, तो फैंस दंग रह गए.
अब ईशा ने समर्थ संग अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है. HT को दिए इंटरव्यू में ईशा ने समर्थ संग अपने ब्रेकअप को कंफर्म किया है.
ईशा बोलीं- बिग बॉस से आने के तुरंत बाद ही हमारा ब्रेकअप हो गया था. मुझे याद है कि होली पार्टी में समर्थ और मैं ये दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि हमारे बीच सबकुछ ठीक है.
हम बात कर रहे थे. साथ में डांस कर रहे थे, लेकिन होली पार्टी के बाद ऐसा नहीं हो पा रहा था. इसलिए फिर हमने खुद को क्लोजर दिया और लाइफ में मूव ऑन कर लिया.
ईशा आगे बोलीं- अभी नहीं जम रहा है तो जबरदस्ती घसीटेंगे तो क्या ही फायदा.
एक्ट्रेस बोलीं- मुझे जो पसंद है, मैं वही करती आई हूं और आगे भी वही करूंगी. लेकिन मुझे मेरे पेरेंट्स को भी सुनना होगा.
अभी उनका मेरी पर्सनल लाइफ पर कहना है कि जिंदगी में ये सब चीजें होती रहेंगी. इस समय प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस करना ज्यादा जरूरी है.
ये वक्त लौटकर नहीं आएगा, तो मैं बाद में ये सोचकर पछताना नहीं चाहती कि जब मेरे पास काम करने के लिए वक्त था तो मैं दूसरी चीजों में बिजी रही. इसलिए अभी मैं अपने पेरेंट्स की बात सुन रही हूं, जो हो गया, सो हो गया.