'अकेले में मिलो...', 18 की उम्र में एक्ट्रेस ने झेला कास्टिंग काउच, सुनाई आपबीती

21 June 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड डीवा ईशा कोप्पिकर को 'कंपनी', 'पिंजर', 'डरना मना है', 'रुद्राक्ष', 'कृष्णा कॉटेज', 'हम तुम' और 'क्या कूल हैं हम' जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है.

कास्टिंग काउच पर बोलीं ईशा 

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि 18 साल की उम्र में वो कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं. 

एक्ट्रेस ने कहा- मैं 18 साल की थी जब एक सेक्रेटरी और एक एक्टर ने मुझे कास्टिंग काउच के लिए अप्रोच किया था. उन्होंने मुझसे कहा कि काम पाने के लिए तुम्हें एक्टर्स के साथ फ्रेंडली होना होगा.

'मैं बहुत मिलनसार हूं, लेकिन फ्रेंडली का क्या मतलब है? मैं इतनी फ्रैंक हूं कि एकता कपूर ने एक बार मुझसे कहा था कि कुछ रूड रवैया अपनाओ.'

आगे उन्होंने कहा कि 'जब मैं 23 साल की थी तो एक ए-लिस्ट एक्टर ने मुझे अपने ड्राइवर या किसी और के बिना, अकेले मिलने के लिए कहा.'

'क्योंकि ऐसी अफवाहें थीं कि उसके दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ संबंध थे. उन्होंने कहा कि उनके बारे में पहले से ही कंट्रोवर्सी हैं और स्टाफ अफवाहें फैलाता है. लेकिन मैंने इनकार कर दिया.' 

'मैंने उनसे कहा कि मैं अकेले नहीं आ सकती. वो इंडस्ट्री के ए-लिस्ट एक्टर थे.  ईशा ने ये भी बताया कि एक्टर्स और डायरेक्टर के सेक्रेटरी उन्हें गलत तरीके से छूते थे.

एक्ट्रेस ने कहा- वो यूं ही नहीं आएंगे और आपको गलत तरीके से नहीं छूएंगे. वो आपकी बांह दबाएंगे और गंदे तरीके से कहेंगे कि हीरोज के साथ बहुत दोस्ती करनी पड़ेगी. 

ईशा कहती हैं कि बहुत सारी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने इन्हीं वजहों से हार मानकर इंडस्ट्री छोड़ दी.