'14 थप्पड़ मारे-चेहरे पर पड़े निशान', करोड़पति एक्टर ने क्यों उठाया था हाथ? एक्ट्रेस बोली- सच्चाई...

30 July 2025

Photo: Instagram @isha_konnects

एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कई हिंदी और साउथ फिल्मों में बेहतरीन काम किया है.  

एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

Photo: Instagram @isha_konnects

अब हिंदी रश संग लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का ऐसा किस्सा साझा किया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है.

Photo: Instagram @isha_konnects

ईशा कोप्पिकर ने बताया कि 1998 में आई फिल्म 'चंद्रलेखा' के एक सीन के लिए साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी ने उन्हें 14 थप्पड़ मारे थे. 

Photo: Instagram @isha_konnects

एक्ट्रेस बोलीं- मुझे नागार्जुन से थप्पड़ पड़ चुके हैं. मैं एक कमिटेड एक्टर हूं. मैं हर सीन को सच्चाई के साथ करना चाहती थी. 

Photo: Instagram @isha_konnects

'सीन में जब नागार्जुन मुझे थप्पड़ मार रहे थे, तो मुझे फील ही नहीं हो रहा था. ये मेरी दूसरी फिल्म थी. तो मैंने उन्हें कहा- प्लीज मुझे थप्पड़ मारिए.'

Photo: Instagram @isha_konnects

नागार्जुन ने फिर मुझसे पूछा- क्या तुम श्योर हो? मैंने उनसे कहा- मुझे उस फील को महसूस करना है. लेकिन अभी मुझे कुछ फील नहीं हो रहा है. तो फिर उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा, मगर आराम से मारा था.

Photo: Instagram @isha_konnects

ईशा ने आगे बताया कि सीन के लिए जिस लेवल का गुस्सा चाहिए था वो आ नहीं पा रहा था. उनके एक्सप्रेशन्स ठीक से कैमरे में कैप्चर नहीं हो रहे थे. 

Photo: Instagram @isha_konnects

ऐसे में डारेक्टर बार-बार री-टेक के लिए बोल रहे थे और इस दौरान एक्ट्रेस को 14-15 थप्पड़ खाने पड़े. एक्ट्रेस बोलीं- फुल एग्रेशन के साथ गुस्सा दिखाने के लिए मुझे 14 बार थप्पड़ खाने पड़े.

Photo: Instagram @isha_konnects

'सच बताऊं तो मेरे चेहरे पर निशान पड़ गए थे. उन्होंने फिर मुझसे माफी मांगी थी. हालांकि, मैंने उन्हें कहा कि आप क्यों सॉरी बोल रहे हैं. मैंने ही तो आपसे थप्पड़ मारने को कहा था.' 

Photo: Instagram @isha_konnects

ईशा कोप्पिकर की बात करें तो वो फिल्म 'कृष्णा कॉटेज', 'क्या कूल हैं हम', 'डॉन' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं. 

Photo: Instagram @isha_konnects