'सरेआम बेइज्जती की', सेट पर एक्ट्रेस को मारे ताने, बॉलीवुड पर कसा तंज, बोली- खूब रोई

7 AUG 2025

Photo: Instagram @isha_konnects

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने अपने शुरुआती करियर में काफी स्ट्रगल किया था. उनकी जर्नी साउथ इंडस्ट्री से शुरू हुई थी.

ईशा का खुलासा

डिजिटल कमेंट्री संग बातचीत में एक्ट्रेस ने स्ट्रगलिंग दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कैसे फिल्म के सेट पर उन्हें इंसल्ट किया गया था.

''डांस नहीं आने पर साउथ फिल्म के एक कोरियोग्राफर ने उन्हें खरी खोटी सुनाई थी. इतना ही नहीं, शख्स ने बॉलीवुड हीरोइनों पर भी कमेंट किया था.''

वो कहती हैं- एक साउथ फिल्म थी. मैंने तब अपना करियर शुरू ही किया था. तब मैंने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा था. मैं सेट पर थी. काफी डांस करना था.

''आप जानते हैं साउथ में डांस स्टेप्स आसान नहीं होते हैं. लेकिन मेरी पहली ही फिल्म में कोरियोग्राफर ने मुझे सबके सामने कमेंट मारा.''

उसने कहा- ये बॉलीवुड से लड़कियां आती हैं. पता नहीं क्यों ले लेते हैं इनको. कुछ आता ही नहीं है इन्हें.

ईशा ने बताया कि इस वाकये ने उन्हें डांस स्टेप्स को इंप्रूव करने में मदद की थी. वो कहती हैं- उसने मुझे नीचा दिखाया. मुझे पता नहीं था कि वो शख्स किसी प्रेशर में था या नहीं.

''उसने कहा, डांस नहीं आता तो यहां क्यों आई हो? मुझे बहुत बुरा लगा और मैंने अपमानित महसूस किया था. मैं अपने मेकअप रूम में वापस गई और खूब रोई.''

''लेकिन मैंने इसे एक चुनौती की तरह लिया. मैंने कहा कि अगली बार जब मैं साउथ आऊंगी, तो मैं नाचना सीखकर आऊंगी. ताकि मेरे लिए कोई ऐसी बात फिर से न कर सके.''

'वापस आकर ईशा कोरियोग्राफर सरोज खान की चीफ असिस्टेंट डांसर के पास गईं. वहां पर ट्रेनिंग ली. बाद में उन्होंने 'खल्लास' जैसा हिट गाना दिया.