फ्लॉप करियर, 'आइटम गर्ल' बनकर मिली पहचान, कहां है बॉलीवुड की ये 'खल्लास गर्ल?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 सितंबर 2023

बॉलीवुड की खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर आपको याद हैं ना? ईशा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से इंप्रेस किया है, लेकिन अब वो फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं.

कहां हैं खल्लास गर्ल?

ईशा 19 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके करियर से जुड़ी कुछ खास बातें...

ईशा कोप्पिकर ने तेलुगू सिनेमा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म W/o V. Vara Prasad थी. हालांकि, इसमें उन्होंने सिर्फ गाने पर ही परफॉर्म किया था.

हीरोइन के तौर पर उनकी पहली मूवी तमिल सिनेमा की Kadhal Kavidhai थी. इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था. 

तमिल-तेलुगू फिल्म में धमाल मचाने के बाद ईशा ने साल 2000 में करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन की फिल्म फिजा में छोटा सा रोल करके अपनी बॉलीवुड जर्नी की शुरुआत की. 

इसके बाद उन्होंने साल 2001 में हिंदी फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' फिल्म से लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपना डेब्यू किया.

ईशा ने अमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, डरना मना है, दिल का रिश्ता, कृष्णा कॉटेज समेत कई फिल्मों में शानदार काम किया.

लेकिन अफसोस एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें वो पहचान नहीं मिली, जिसकी हर एक हीरोइन को चाहत होती है. मेहनत और स्ट्रगल के बाद भी ईशा कोप्पिकर का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा. 

लेकिन आइटम गर्ल बनकर उन्होंने खूब नाम कमाया. एक्ट्रेस को बच के तू रहना, खल्लास गर्ल, इश्क समंदर जैसे सॉन्ग्स के लिए आज भी याद किया जाता है.

ईशा कोप्पिकर अब लंबे समय से किसी बड़ी फिल्म या बड़े रोल में नहीं दिखी हैं. हालांकि, एक्ट्रेस छोटी-मोटी वेब सीरीज में दिख जाती हैं. 

ईशा अपना ज्यादातर समय परिवार संग एन्जॉय करने में बिता रही हैं. साल 2009 में उन्होंने टिम्मी नारंग संग शादी की थी. उनकी एक बेटी भी है. पर्सनल लाइफ में वो काफी खुश हैं.