ईशा गुप्ता का हर किरदार फिल्म में तहलका मचा देता है.
प्रकाश झा की सीरीज आश्रम 3 में ईशा गुप्ता ने सोनिया का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीत लिया है.
इस सीरीज में ईशा अपने बचपन के क्रश बॉबी देओल के साथ अहम भूमिका में नजर आईं हैं.
बॉबी देओल संग काम करना मानों ईशा का बचपन का सपना पूरा हो गया हो.
बॉबी को लेकर ईशा ने कहा- मैं गुप्त, बादल जैसी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं. मुझे लगता है कि उस वक्त मैं इतनी भी छोटी नहीं थी कि ये ना समझ पाऊं कि ये मेरा क्रश है.
ईशा ने आगे कहा- मैं थोड़ी Tomboyish थी, लेकिन बॉबी देओल और ऋतिक रोशन आपको उन दिनों की याद दिलाते हैं, जब आपको प्यार पर यकीन होता है.
शूटिंंग के दौरान ईशा ने बॉबी को उनके पुराने गानों के स्टेप्स करके भी दिखाए थे.
ईशा का हमेशा से सपना था कि वे बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करें. ईशा ने बॉबी की तारीफ में उन्हें गुड लुकिंग, टैलेंटेड और हंबल बताया.
ईशा सीरीज में कई बोल्ड सीन करती नजर आईं हैं, जिसको लेकर उनका कहना है कि बोल्ड का मतलब है कॉन्फिडेंट और वो जो डरता नहीं है.