मां का हार-भाभी की डायमंड रिंग, ईशा अंबानी ने रिपीट की खानदानी बेशकीमती जूलरी

6 March 2024

Credit: Social Media

फैशन और ग्लैमर की चकाचौंध से भरी दुनिया में लोग समाज में अपना इंप्रेशन जमाने के लिए हर फंक्शन में नए कपड़े, नए गहने, नए फुटवियर पहनना पसंद करते हैं. 

मिसाल बना अंबानी परिवार

लेकिन दुनिया में सबसे ताकतवर और अमीर कारोबारी होने के बावजूद भी अंबानी परिवार इस ट्रेंड का हिस्सा नहीं बना. 

अंबानी परिवार की पावरफुल महिलाएं नीता अंबानी, ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट कई मौकों पर अपनी खानदानी जूलरी रिपीट करती नजर आ चुकी हैं. इतना ही नहीं, बल्कि परिवार की महिलाएं एक दूसरे की जूलरी पहनने से भी कतराती नहीं हैं.

इस बार भी छोटे भाई अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स के कई इवेंट्स में अंबानी परिवार की इकलौती बेटी ईशा अंबानी अपनी पुरानी जूलरी रिपीट करती दिखी हैं. 

अनंत-राधिका की हस्ताक्षर सेरेमनी में ईशा अंबानी ने अपने लाखों के लहंगा चोली के साथ अपनी मां नीता अंबानी का कीमती खानदानी हार पहना था. 

हार में कई सारे हीरे और पन्ने जड़े थे. मल्टीलेयर्ड रॉयल नेकलेस संग ईशा ने मां के ही ईयररिंग्स पहने. ये वहीं हार था, जिसे नीता अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी पहना था. 

अनंत-राधिका के एक दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में ईशा अंबानी अपने खूबसूरत लहंगा चोली संग अपनी शादी का ही नेकलेस पहने दिखीं.

डायमंड और क्रिस्टल के इस करोड़ों के हार को ईशा अंबानी ने अपनी शादी के बाद भाई के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहनकर हर किसी को इंप्रेस कर दिया. वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लगीं.

फंक्शन में ईशा ने सिर्फ अपनी मां और अपनी शादी की जूलरी ही रिपीट नहीं की, बल्कि वो अपनी होने वाली भाभी राधिका मर्चेंट की ट्रिपल डायमंड रिंग भी पहने दिखीं. 

जंगल सफारी थीम आउटफिट संग ईशा की थ्री फिंगर रिंग ने हर किसी का ध्यान खींचा. इस रिंग में एक राउंड कट शेप, एक ओवल शेप और एक स्केयर कट शेप डायमंड लगा है. 

इसी सेम रिंग को अक्टूबर में जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च के दौरान भी ईशा पहने दिखी थीं. 

ईशा से पहले NMACC  की ग्रैंड ओपनिंग के दौरान राधिका मर्चेंट भी इसी थ्री फिंगर डायमंड रिंग को पहने नजर आई थीं.