अनंत-राधिका के संगीत में छाईं ईशा अंबानी, पहनी इटालियन ब्रैंड की बनाई पहली साड़ी

6 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी देखने लायक थी. इस सेरेमनी में दूल्हे की बहन ईशा अंबानी ने लाइमलाइट लूटी.

ईशा अंबानी का लुक था कमाल

ईशा अंबानी, इंक ब्लू सारी और सिल्वर सकल्पचर पहने संगीत सेरेमनी में पहुंची थीं. इस आउटफिट को इटालियन ब्रैंड Schiaparelli ने बनाया था.

ये Schiaparelli ब्रैंड की बनाई सबसे पहली कस्टम मेड साड़ी है, जिसे ईशा अंबानी ने पहना. इसी के साथ फैशन के इतिहास में इस साड़ी ने अपनी जगह बना ली है.

ईशा ने अपने इस बेमिसाल आउटफिट के साथ डायमंड नेकलेस, ईयरबड्स और बड़े से डायमंड वाला मांगटीका पहना था. उनका पूरा लुक कमाल था.

सोशल मीडिया पर ईशा अंबानी का लुक वायरल हो गया है. इस साड़ी की तारीफ खूब हो रही है. फैशन की दुनिया में इस जबरदस्त आउटफिट ने आग लगा दी है.

होने वाले दूल्हा-दुल्हन भी फैशन के मामले में पीछे नहीं थे. अनंत और राधिका ने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के कस्टम आउटफिट पहने थे.

अनंत ने असली सोने के धागे से बना बंधगला पहना था, तो वहीं राधिका के लहंगे में असली क्रिस्टल जड़े थे. दोनों की शादी 12 जुलाई को होने वाली है.