अनंत-राधिका की संगीत नाइट, ईशा ने पहना सुर्ख लाल लहंगा, देखकर फैन्स हुए खुश

3 March 2024

फोटो- सोशल मीडिया

2 मार्च के दिन पूरा जामनगर अनंत-राधिका का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में डूबा नजर आया. रात में संगीत नाइट हुई, जिसमें दिलजीत दोसांझ ने परफॉर्म किया.

ईशा का लुक वायरल

इस दौरान ईशा अंबानी ने रेड लहंगा पहना था जो इंडियन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बनाया था. ऑफ शोल्डर रेड सीक्वेंस ब्लाउज के साथ छोटा केप लगाया था.

फिश कट स्कर्ट थी, जिसपर काफी हैवी वर्क हुआ था. नेक और कानों में ग्रीन एमरेल्ड हैवी सेट पहना था. 

न्यूड मेकअप, रेड लिपस्टिक, बालों को पोनीटेल में बनाकर सेट किया हुआ था. ग्रीन एमरेल्ड रिंग्स के साथ लुक कम्प्लीट किया था.

सिर्फ इतना ही नहीं, लहंगे के साथ एक फरी जैकेट थी जो रेड कलर की थी. हालांकि, बाद में इसे ईशा ने उतार दिया था. लहंगे के साथ दुपट्टा नहीं था.

ईशा, इस लहंगे में बेहद ही खूबसूरत दिक रही थीं. हर कोई उनकी स्माइल और मासूमियत पर फिदा होता नजर आ रहा था. फैन्स को भी ये लुक काफी इंप्रेसिव लगा. 

बता दें कि तीन दिन जामनगर में ये इवेंट हो रहा है. इसमें बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर हॉलीवुड सिंगर्स, कंपनी फाउंडर्स और एक्टर्स पहुंचे हैं.