फोटो सोर्स: योगेन शाह और इंस्टाग्राम
24 दिसंबर 2022
ईशा अंबानी लौटीं मुंबई, जुड़वां बच्चों की पहली फोटो वायरल
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद मुंबई लौट आई हैं.
नवंबर के महीने में अमेरिका के लॉस एंजलिस में ईशा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था.
अब ईशा अपने बच्चों के साथ घर वापस आ गई हैं. उन्हें लेने अंबानी परिवार पहुंचा था.
इस मौके से दोनों बच्चों की फोटोज वायरल हो रही हैं. नीता अंबानी को अपनी बाहों में बच्चे को लिए देखा गया.
जुड़वां बच्चों संग अंबानी परिवार की फोटोज वायरल हो गई है. फैंस बच्चों को देख काफी खुश हैं.
ईशा अंबानी और उनके बच्चों के लिए परिवार ने खास पूजा का आयोजन किया है.
खबर है कि ईशा के बच्चों कृष्णा और आदिया के नाम पर अंबानी परिवार 300 किलो सोना दान करेगा.
ईशा अंबानी के बच्चों के लिए अंबानी और पिरामल परिवार के घरों में खास नर्सरी बनवाई गई हैं.
Heading 2
बच्चों का ध्यान रखने के लिए अमेरिका से 8 ट्रेंड नैनी भी आई हैं. साथ ही बच्चों को डिजाइनर कपड़ें पहनाए जाएंगे.
Heading 2
ये भी देखें
ऐश्वर्या के पाउट-फ्लाइंग Kiss पर फिदा फैन्स, रेड कार्पेट पर लूटी लाइमलाइट, बोले- परफेक्ट...
28 साल बड़े हीरो संग दिए इंटीमेट सीन, एक्ट्रेस को नहीं पछतावा, बोली- वो मेरे...
मुश्किलों से मां बनीं सबा, खुशी में नहीं शामिल हुए भाई-भाभी, सामने आई वजह
बिग बॉस 19 रचेगा इतिहास, साढ़े 5 महीने चलेगा शो, TRP-एंटरटेनमेंट के टूटेंगे रिकॉर्ड?