5 May 2024
Credit: Social Media
अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा अंबानी फैंस की फेवरेट हैं. ईशा की सादगी और उनका खास अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है.
ईशा अंबानी की एक झलक पाने को उनके फैंस बेताब नजर आते हैं. अब फैन क्लब पर ईशा अंबानी का उनकी नन्ही बेटी संग एक बहुत ही एडोरेबल वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में ईशा अंबानी अपनी लिटिल प्रिंसेस को गोद में लेकर ढोल पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. ईशा और उनकी बेटी काफी खुश दिख रही हैं. (Video Credit- Ambani Family Fan Club)
नन्ही बेटी संग ईशा को यूं एन्जॉय करता देख फैंस का दिल खुशी से गदगद हो गया है. ईशा के साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी थिरकते हुए दिखाई दिए. फैंस के लिए ये वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं है.
फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में ईशा काफी खूबसूरत लग रही हैं. ईशी की लिटिल प्रिंसेस ब्लैक आउटफिट में काफी क्यूट लग रही हैं.
हालांकि, ये अनसीन वीडियो नया नहीं है, बल्कि जामनगर में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश का है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चे हैं. एक बेटी आदिया और बेटा कृष्णा. ईशा अपने दोनों ही बच्चों के बेहद करीब हैं. वो कई बार अपने बच्चों को खुद ही स्कूल छोड़ने भी जाती हैं.
अनंत और राधिका की बात करें तो ग्रैंड प्री-वैडिंग बैश के बाद उनकी शादी जुलाई में होगी. शादी को लेकर अंबानी परिवार में तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.