ईशा अंबानी का First Look, ऑफ शोल्डर गाउन संग पेटल स्टाइल शॉल किया टीमअप

1 MAR 2024

Credit: instagram

बिजनेसवुमन ईशा अंबानी का फैशन सेंस लाजवाब है. इसकी कहानी उनकी हालिया तस्वीरें भी बयां कर रही हैं. 

एलिगेंट है ईशा का लुक

ईशा भाई अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जामनगर पहुंचीं. तीन दिन तक चलने वाली इस पार्टी का आज पहला दिन है. 

फर्स्ट डे हुई कॉकटेल पार्टी के लिए ईशा ने पेस्टल कलर का गाउन चूज किया, जिसमें वो काफी एलिगेंट लगीं. 

ईशा ने ऑफ शोल्डर लॉन्ग गाउन पहना था. बॉडी फिटिंग इस गाउन में उनका लुक देखते ही बन रहा था. 

गाउन के साथ ईशा ने पेटल स्टाइल पिंक शॉल कैरी की थी. वहीं गले में हेवी पर्ल ज्वेलरी पीस से मैच किया था. 

गाउन पर मोर और फूलों के डिजाइन का हैंड वर्क किया हुआ था. ईशा का लुक एकदम रेडिएंट और डैजलिंग था.

इस ड्रेस को मिस सोही ने डिजाइन किया है. इसे पेरिस फैशन वीक में फ्लॉन्ट किया गया था. फोटोज डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने शेयर की हैं.

ईशा का ग्रेसफुल अंदाज देख यूजर्स ने खूब तारीफ की और लिखा कि मैम बहुत खूबसूरत लग रही हैं.