ईशा अंबानी, अपने पापा मुकेश अंबानी संग 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' इवेंट में पहुंचीं.
तीन दिन चलने वाले इस लॉन्च प्रोग्राम में सेलिब्रिटीज आकर परफॉर्म करने वाले हैं.
इस दौरान ईशा ने ऑफ व्हाइट कलर की हैवी वर्क वाली ड्रेस पहनी थी.
सुरोस्की वर्क ब्लाउज के साथ स्कर्ट अटैच्ड थी. स्कर्ट पर हैंड एम्ब्रॉडरी से गोल्डन बॉर्डर बना था.
ऊपर से ईशा ने अनारकली स्टाइल श्रग पहना था, जिसपर जरदोजी वर्क हुआ था.
गोल्डन हाई हील्स, कुंदन हार, खुले बाल और न्यूड मेकअप से ईशा ने अपना लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
वहीं, मुकेश अंबानी ब्लैक जोधपुरी सूट में नजर आए. पॉकेट में प्रिंटेड स्कार्फ लगा दिखा.
बेटी का हाथ थामे मुकेश अंबानी इवेंट में एंट्री लेते दिखे. कहा जा रहा है कि इस इवेंट के लिए हॉलीवुड से कई स्टार्स आए हैं.
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, अमेरिकन एक्ट्रेस जेंडेया और टॉम हॉलैंड शामिल होने वाले हैं.