ईशा अंबानी ने पहना इन महाराजा का नेकलेस, 500 कैरेट हीरों से जड़ा, करोड़ों में कीमत

6 मई 2025

क्रेडिट: @gregswalesart, गेटी इमेज, एपी

मेट गाला 2025 में भारतीयों सितारों ने खूब जलवा बिखेरा. इन्हीं में से एक बिजनेसवुमन ईशा अंबानी भी थीं. ईशा ने सभी को मुड़कर देखने पर मजबूर किया.

ईशा अंबानी का लुक वायरल

ईशा ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का बनाया आउटफिट पहना था. इसमें जड़ा हुआ व्हाइट कॉर्सेट, ब्लैक पैंट्स और व्हाइट फ्लोर लेंथ केप संग व्हाइट मैचिंग हैट शामिल थी.

बताया जा रहा है कि ईशा अंबानी के इस लुक को पूरा होने में लगभग 20 हजार घंटों का वक्त लगा था. इस लुक के साथ ईशा ने ढेरों नेकपीस पहने थे, जो उन्हें कॉम्प्लमेंट कर रहे थे.  

ईशा अंबानी के डायमंड नेकलेस पर सभी की नजर जाकर अटकी. अगर आपने भी इसपर ध्यान दिया तो बता दें कि ये नेकलेस नवनगर के महाराजा रंजीत सिंहजी विभाजी जडेजा के 1930 में बने हार से प्रेरित है.

नवनगर आज के जमाने में जामनगर कहलाता है. महाराजा रंजीत सिंहजी क्रिकेट की दुनिया का पहचाना नाम थे. उन्हीं के नाम पर भारत की रंजी ट्रॉफी को उसका नाम मिला था.

महाराजा रंजीत सिंहजी अपने वक्त के सबसे स्टाइलिश रॉयल्स में से एक थे. उनके हार को Jacques Cartier ने डिजाइन किया था, जो अनोखे रत्नों से जड़ा हुआ था.

महाराजा रंजीत सिंहजी के हार में 135 कैरेट का क्वीन ऑफ हॉलैंड डायमंड, रेयर पिंक कलर के डायमंड, एक 26 कैरेट का ब्लू डायमंड और 12 कैरेट का ग्रीन डायमंड जड़ा था. इसी के साथ ये नेकलेस लगभग 500 कैरेट का था.

महाराजा के वनवास के बाद ये नेकलेस भी खो गया था. लेकिन दशकों बाद कार्टियर ने फिर से इस नेकलेस को पुराने डिजाइन और फोटो के जरिए दोबारा बनाया और इसे Toussaint नेकलेस का नाम दिया.

अब ये नेकलेस ईशा अंबानी की मां नीता अंबानी के पर्सनल कलेक्शन का हिस्सा है.  इसे फिल्म 'ओशियन्स 8' में भी देखा जा चुका है.