2 मई, 2023 PC: Instagram

डॉल बैग लेकर मेट गाला में पहुंचीं ईशा अंबानी, कीमत में खरीद लेंगे लग्जरी कार

मेट गाला 2023 में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी खूबसूरत लुक में नजर आईं. ईशा का स्टनिंग लुक चर्चा में बना हुआ है.

ईशा अंबानी का खूबसूरत लुक

ईशा अंबानी ने ब्लैक स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न ड्रेस कैरी की. ईशा ने अपने गॉर्जियस लुक से फैंस के दिल जीत लिए. 

ब्लैक ड्रेस में ईशा अंबानी का लुक स्टनिंग है. उनके ब्लैक सैटिन गाउन पर सिल्वर क्रिस्टल और मोतियों का वर्क हुआ है. ईशा के लुक के साथ उनकी ड्रेस भी काफी प्यारी है. 

ईशा अंबानी के लिए इस खूबसूरत ड्रेस को नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर Prabal Gurung ने डिजाइन किया है. 


ईशा अंबानी ने अपने मेट गाला लुक को चोकर स्टाइल हैवी नेकपीस के साथ कंप्लीट किया है, जो उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है. 

 ईशा अंबानी का बैग भी काफी खास है. उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ डॉल बैग कैरी किया, जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां, इस डॉल बैग की कीमत 24 लाख रुपये है. 


ब्राउन ग्लॉसी लिपस्टिक, ब्लशर, हाईलाइटर लगाकर उन्होंने अपना मेकअप कंप्लीट किया. आईलाइनर मस्कारे से आंखों को डिफाइन करके मेकअप को फाइनल टच दिया. 


ईशा अंबानी ने अपने स्टाइलिश मेट गाला 2023 लुक से कई एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया है. 



ईशा अंबानी ने बेहद ग्रेस के साथ अपने स्टनिंग लुक को कैरी किया है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छाई हुई हैं. फैंस ईशा की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.