ईशा अंबानी की होली पार्टी में सजी सितारों की महफिल, शिल्पा शेट्टी ने चुराई लाइमलाइट

16 Mar 2024

Credit: Instagram

होली के त्यौहार में अभी भले ही चंद दिन बचे हैं. पर बी-टाउन में इस त्योहार के आने की धमक देखी जा रही है.

अंबानी होली बैश 

बीती रात ईशा अंबानी ने ग्रैंड होली पार्टी रखी, जिसमें देश-विदेश के कई बड़े सितारे शामिल हुए.

होली इवेंट में सात समंदर पार से आईं प्रियंका चोपड़ा ने धांसू स्टाइल में एंट्री मारी और अपने किलर लुक से दिल जीत लिया.

पार्टी में बॉलीवुड क्वीन माधुरी दीक्षित अपने हसबैंड श्रीराम नेने के साथ पहुंची थीं. पार्टी में उन्होंने पिंक कलर का बिजनेस सूट पहना था, जिसमें वो स्टाइलिश लगीं. 

होली पार्टी में आयुष्मान खुराना ने बेहद खास अंदाज में एंट्री ली. एक्टर की कलरफुल जैकट बता रही है कि वो होली के रंग में रंग चुके हैं.

अदिति राव हैदरी रेड कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत लगीं. ओपन हेयर और झुमकों में उन्होंने अपनी सादगी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

होली पार्टी में अथिया शेट्टी गोल्डन ड्रेस में बॉस लेडी वाइब्स देती नजर आईं.

बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी 48 साल की हैं, लेकिन अंबानी होली बैश में उन्होंने जिस तरह अपने हुस्न का जलवा बिखेरा सबकी निगाहें उन पर टिक गईं. 

पार्टी के लिए उन्होंने व्हाइट केप के साथ ग्रीन कलर का को-ऑर्ड सेट कैरी किया था.  पैपराजी को पोज देते हुए वो अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आईं.