6 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के भव्य प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के चर्चे देशभर में हो रहे हैं. तीन दिन चले इस सेलिब्रेशन में अंबानी परिवार का रंग अलग ही था.
देश और विदेश के सितारों ने सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया था. सभी के अंदाज और लुक देखने लायक थे. ऐसे में अनंत की बड़ी बहन ईशा अंबानी भी कहां पीछे रहने वाली थीं.
सेलिब्रेशन में अलग-अलग दिन ईशा अंबानी को एक से बढ़कर एक लुक्स में देखा गया. जड़े से टॉप से लेकर जड़ाऊ ब्लाउज तक कई बेहतरीन फैशन स्टेटमेंट ईशा अंबानी ने दी.
ईशा ने छोटे भाई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हस्ताक्षर सेरेमनी में खूबसूरत जड़ाऊ ब्लाउज पहना था, जिसे फेमस डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने तैयार किया था.
डिजाइनर ने वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्होंने ईशा के कुछ नए-पुराने जेवर और गुजरात और राजस्थान से लाए गए कुछ नए जेवरों को इस ब्लाउज में जड़ा था.
ईशा अंबानी का ये ब्लाउज बेहद बेशकीमती था. इसमें पुलकी से लेकर रूबी, एमराल्ड, डायमंड संग कई रत्न लगे हुए थे. इन सभी को डिजाइनर ने अपने हाथों से ब्लाउज में सिला था.
ईशा अंबानी के लिए इस कमाल के बेशकीमती ब्लाउज को बनाने का आइडिया उनकी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया का था. उन्होंने ही डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला से ब्लाउज तैयार करने को कहा था.
कहना होगा कि ईशा अंबानी का ये लुक काफी खूबसूरत था. इस ब्लाउज को उन्होंने दमदार डिजाइन वाले लहंगे के साथ पहना था.