बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्मों से ज्यादा रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में रहते हैं. दिशा पाटनी संग टाइगर के ब्रेकअप की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
टाइगर को मिला नया प्यार?
लेकिन अब लगता है कि ब्रेकअप के बाद दोनों स्टार्स मूव ऑन कर चुके हैं. नई रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर की जिंदगी में नए प्यार ने दस्तक दे दी है.
कुछ समय पहले टाइगर श्रॉफ जब करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में आए थे, तब उन्होंने दावा किया था कि वो सिंगल हैं. लेकिन बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर सिंगल नहीं हैं.
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि टाइगर श्रॉफ को नया प्यार मिल गया है. एक्टर पिछले डेढ़ साल से दिशा धनुका (Deesha Dhanuka) नाम की लड़की को डेट कर रहे हैं.
'दिशा एक प्रोडक्शन हाउस में सीनियर पॉजिशन पर काम करती हैं. दिशा पाटनी संग ब्रेकअप के बाद टाइगर ने दिशा धनुका को डेट करना शुरू कर दिया था.'
दूसरे सूत्र ने बताया- दोनों करीब डेढ़ साल से एक दूसरे संग रिश्ते में हैं. दिशा अक्सर टाइगर को स्क्रिप्ट्स को लेकर सुझाव देती हैं. वहीं, टाइगर दिशा को फिटनेस टिप्स देते हैं.
टाइगर की फैमिली को भी दिशा धनुका काफी पसंद हैं. सभी को उनके रिश्ते के बारे में पता है.
जब टाइगर से दिशा संग उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने टेक्स्ट मैसेज में बताया- मुझे लगता है कि कुछ समय पहले मेरा नाम किसी और के साथ जुड़ा था. लेकिन मैं पिछले दो साल से सिंगल हूं.
वहीं, दिशा ने दोनों के रिश्ते पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. दिशा और टाइगर सिर्फ दोस्त हैं या फिर दोनों का रिश्ता दोस्ती से ज्यादा है, ये भी वक्त के साथ पता चल ही जाएगा.
वर्क फ्रंट पर टाइगर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में कैमियो करते दिखेंगे. इसके अलावा उनके पास 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'गनपथ' जैसी फिल्में भी हैं.