ऐश्वर्या-सुष्मिता के बीच हुए झगड़े, रही दुश्मनी? साथ कम्पीट कर चुकी एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

30 APR 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस मानिनी डे ने साल 1994 में ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन के साथ फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया था. 

मानिनी ने खोले राज

एक्ट्रेस ने ऐश्वर्या और सुष्मिता के बीच की दुश्मनी की अफवाहों पर बात की और कई राज खोले और आंखों देखा हाल जाहिर किया. 

मानिनी ने बताया कि ये सब उछाली गई बातें हैं. ऐसा कभी कुछ हुआ ही नहीं था. दोनों दोस्त नहीं थीं, लेकिन दुश्मन भी नहीं थीं. 

मानिनी ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं आज जो भी हूं उसके लिए सुष्मिता सेन को क्रेडिट देना चाहूंगी. वे पहली लड़की थीं जिन्होंने मुझे बताया कि मैं सुंदर हूं.

और मैं भी 'मिस इंडिया' जैसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती हूं. उनसे पहले मुझे किसी ने भी नहीं कहा था कि तुम किसी ऐसे प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकती हो. 

मैं तब पहली बार गोवा गई थी, वहां मैं ऐश्वर्या से मिली, वो बेहद खूबसूरत हैं. मैंने कम्पीटीशन में मिस कंजेनियलिटी का खिताब जीता था, ऐश्वर्या ने मुझे आकर कहा था कि उन्होंने मुझे वोट दिया था. 

मानिनी ने आगे कहा- ऐश्वर्या और सुष्मिता दोनों ही बेहद अच्छी पर्सनैलिटीज हैं. दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं थी. दोनों दोस्त नहीं थीं, लेकिन राइवल भी नहीं थीं.

ये सारी बातें मीडिया की फैलाई हुई हैं. दोनों ही बेहद समझदार हैं. वैसे भी उस दौरान हम सब अपने 20 की उम्र के आसपास थे. मेरे जानने में ऐसा कुछ नहीं था.  

मानिनी ने बताया कि हम सब जहां नए थे वहीं ऐश्वर्या पहले से एक मॉडल थीं. इससे हम सब पर असर पड़ा था लेकिन उनसे बात कर के पता चला कि वो कितनी ग्राउंडेड हैं.