कॉपी है रॉकी और रानी की... का पोस्टर, इस गुजराती फिल्म से लिया आइडिया?

4 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, आते ही ट्रेलर ने धमाल भी मचा दिया है.

देव भूमि से मिलता है पोस्टर

इसके साथ ही मेकर्स ने एक नया पोस्टर भी जारी किया. इस पोस्टर ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. 

पोस्टर में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट एक दूसरे में खोए, प्यार भरे पोज में नजर आ रहे हैं. 

लेकिन ये पोस्टर यूजर्स को कहीं देखा...देखा सा लगा. सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि मेकर्स ने इसे कॉपी किया है. 

यूजर्स को फिल्म का पोस्टर बिल्कुल गुजराती फिल्म देव भूमि जैसा लगा, जिसमें मौलिक चौहान और भूमिका बारोट मुख्य भूमिका में थे.

वैसे तो कई प्रोडक्शन हाउस अपने लीड किरदारों के साथ ऐसे रोमांटिक पोज में पोस्टर जारी करते हैं.

लेकिन इसे कॉपी कहने की वजह है, इसका बैकग्राउंड, कलर पैटर्न और तरीके का एक जैसा होना. 

यूजर्स दोनों पोस्टर्स की तुलना कर कह रहे हैं कि करण जौहर ने देव भूमि के पोस्टर का आइडिया चुराया है. 

बाकी तो आप ही देखकर अंदाजा लगाइये, ये सही है कि नहीं. फिल्म 28 जुलाई को थियेटर्स में रिलीज होगी.