'हनीमून पर नहीं गई हूं' ये कहकर क्या राघव चड्ढा से श‍िकायत कर रहीं परिणीति?

16 OCT 2023

Credit: Parineeti Chopra Instagram

परिणीति चोपड़ा की शादी को अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन लगता है अभी से नाराजगी का दौर शुरू हो गया है. 

पति से नाराज परिणीति?

Credit: Parineeti Chopra Instagram

अक्सर कपल शादी के बाद हनीमून पर जाता है, लेकिन यहां तो कहानी उल्टी ही दिख रही हैं. परिणीति अकेले ही घूम रही हैं. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram

इतना ही नहीं एक्ट्रेस घूमने के साथ-साथ शिकायत भी कर रही हैं. अब नए पोस्ट से तो ऐसा ही लग रहा है. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram

परिणीति ने मालदीव्स से प्राइवेट स्विमिंग पूल में एंजॉय करती एक फोटो शेयर की है, जहां बिकिनी पहने दिखीं.

Credit: Parineeti Chopra Instagram

इस फोटो को शेयर कर परिणीति ने कैप्शन में लिखा- हनीमून पर नहीं हूं. फोटो मेरी ननद ने खींची है. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram

साथ ही कैप्शन में गर्ल्स ट्रिप का हैशटैग भी दिया. इससे पहले भी परिणीति ने एक फोटो स्टोरी पोस्ट की थी, जहां उन्होंने बताया था कि वो हनीमून पर नहीं हैं. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram

एक्ट्रेस ने ना ही अपना और ना ही अपनी दोस्तों का चेहरा फोटो में दिखाया है. तस्वीर में परिणीति के चूड़े से सजे खूबसूरत हाथ, कॉफी और मालदीव की शानदार लोकेशन दिखती है.

Credit: Parineeti Chopra Instagram

उनका ऐसा करना फैंस को हैरान कर रहा है. कमेंट कर यूजर्स पूछ रहे हैं, जीजू क्यों नहीं आए. क्या कोई नाराजगी है?

Credit: Parineeti Chopra Instagram

एक्ट्रेस पति राघव संग कब हनीमून पर जाएंगी इसकी अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है. दोनों की शादी 24 सितंबर को हुई थी.

Credit: Parineeti Chopra Instagram