11 May 2024
Credit: Instagram
इस वक्त कृति सेनन के सितारे बुलंदियों पर हैं. इस साल की शुरुआत में उनकी फिल्म 'क्रू' रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिसपॉन्स मिला.
एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर उनकी लंदन के बिजनेसमैन कबीर बाहिया संग फोटो वायरल हुई थी.
दोनों को साथ देखकर इनके अफेयर के चर्चे शुरू हो गये. वहीं अब फिल्म कंपेनियन को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कैसा दूल्हा चाहिये.
कृति कहती हैं- मुझे नहीं पता. क्या पता जैसा मैं चाहती हूं वैसा कोई शख्स दुनिया में है भी या नहीं. मुझे लगता है कि हम खुद पर ज्यादा ही प्रेशर डालते हैं कि हमें ऐसा लड़का चाहिये, वैसा लड़का चाहिये.
'मुझे लगता है कि जो सही होगा मिल जाएगा.' आगे उन्होंने कहा कि 'मुझे ऐसा साथी चाहिये जो मुझे हंसा सके, जिसके साथ मेरा अच्छा बॉन्ड हो. मुझसे घंटों बातें करता रहे.'
'उसे मेरा सम्मान करना आना चाहिये. वो काम की रिसपेक्ट करे. मुझे लगता है कि ये चीजें मेरे लिये काफी जरूरी हैं. वो रिश्ते को लेकर ईमानदार हो. उसका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा हो.'
'वो केयरिंग हो. पार्टनर ऐसा हो जो प्यार के लिये समय निकाले. प्यार सबसे खूबसूरत होता है. वो कॉम्पलेक्स नहीं होता है.'
कबीर बाहिया लंदन के एक बड़े बिजनेसमैन के बेटे हैं. रिपोट्स में ये भी दावा किया गया कि कबीर साक्षी धोनी के रिश्तेदार हैं.
कृति और कबीर ने लंदन में साथ होली सेलिब्रेट की थी. हालांकि, अब तक एक्ट्रेस ने डेटिंग की अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया है.