25 July 2025
Photo: Youtube @yrf
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें एक्शन, स्वैग और ग्लैमर की भरमार नजर आती है.
Photo: Instagram @yrf
ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर अपने एक्शन अवतार से फैंस को हैरान करने में कामयाब तो हुए. लेकिन उनके साथ कियारा आडवाणी ने भी अपने ग्लैमर का जादू बिखेरा जो देखने लायक था.
Photo: Instagram @yrf
कियारा के बिकिनी लुक ने टीजर से तबाही मचाई थी जिसे ट्रेलर में भी देखा गया. लेकिन इस बार एक्ट्रेस का एक्शन अवतार भी देखने मिला जो काफी अनोखा था.
Photo: Youtube @yrf
सोशल मीडिया पर कियारा के किरदार की भी चर्चा शुरू हुई. फैंस ने ट्रेलर में एक्ट्रेस का क्या रोल होगा, इसकी थियोरी भी क्रैक कर ली है.
Photo: Youtube @yrf
ट्रेलर के एक सीन में कियारा की यूनिफॉर्म पर उनका नाम नजर आता है. उन्होंने बताया है कि कियारा फिल्म में कर्नल लूथरा की बेटी बनी हैं. उनका नाम काव्या लूथरा होगा और वो स्काई फोर्स की एक ऑफिसर होंगी.
Photo: Youtube @yrf
कर्नल लूथरा का किरदार एक्टर आशुतोष राणा ने प्ले किया है जो पिछली दो फिल्मों 'वॉर' और 'पठान' में नजर आ चुके हैं. अब 'वॉर 2' में भी दिखाई देंगे. कियारा फिल्म में ऋतिक की लव इंट्रेस्ट भी होंगी.
Photo: Youtube @yrf
बात करें 'वॉर 2' की, तो ये फिल्म अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट की है जो 14 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. अब ये फिल्म रजनीकांत की कूली संग क्लैश के लिए तैयार है.
Photo: Instagram @yrf