अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. दोस्तों संग अक्सर मस्ती करती नजर आने वाली निसा के अफेयर के चर्चे हो रहे हैं.
किसे डेट कर रहीं निसा?
निसा का नाम यंग एंटरप्रेन्योर वेदांत महाजन के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. उन्हें अक्सर साथ देखा जाता है.
निसा देवगन को अक्सर अपने दोस्त ओरी के साथ पार्टी और ट्रैवल करते देखा जाता है. एक और शख्स जो हमेशा उनके साथ दिखते हैं वो हैं वेदांत महाजन.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओरी और निसा के बीच दोस्ती से आगे कोई रिश्ता नहीं है. लेकिन निसा, वेदांत को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है.
25 साल के वेदांत महाजन एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के को-ओनर हैं. उनकी कंपनी दिल्ली, मुंबई और लंदन में आलीशान पार्टियां ऑर्गेनाइज करती हैं.
वेदांत की कंपनी के इवेंट में रैपर डिवाइन, रणवीर सिंह, कनिका कपूर संग बड़े और फेमस स्टार्स को परफॉर्म करते देखा जा चुका है.
वेदांत और निसा के अक्सर साथ में दिखने के चलते फैंस के बीच चर्चा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों सही में रिलेशनशिप में हैं या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.
हाल ही में निसा और वेदांत को साथ में एक कॉन्सर्ट अटेंड करते देखा गया था. दोनों लंदन में साथ हॉलीवुड की पॉप लेजेंड बियॉन्से के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे.
निसा अपनी पब्लिक अपीयरेंस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. 20 साल की निसा देवगन को अक्सर पार्टी करते और दोस्तों संग घूमते देखा जाता है.