2 April 2024
Credit: Anjali Arora
सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस 'कच्चा बादाम गर्ल' फैंस की फेवरेट हैं. उनके फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर सामने आते ही तहलका मचा देते हैं.
अंजलि अरोड़ा की लव लाइफ भी चर्चा में रहती है. बॉयफ्रेंड आकाश सनसनवाल के साथ अंजलि अक्सर ही वीडियोज भी शेयर करती हैं.
अंजलि ने 1 अप्रैल के दिन अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद बॉयफ्रेंड आकाश संग उनकी शादी के चर्चे होने लगे.
अब अंजलि ने एक दूसरा वीडियो शेयर करके अपनी शादी का सच बताया है.
दरअसल, अंजलि शादी नहीं कर रही हैं. उन्होंने अप्रैल फूल पर फैंस संग प्रैंक किया था. अंजलि बोलीं- फैंस आपको मेरा मजाक कैसा लगा?
1 अप्रैल है. हमारा मिशन कामयाब हो गया. सब उल्लू बन गए. पर मुझे माफ कर दीजिए, क्योंकि मेरे पास 'बधाई हो' के बहुत सारे मैसेजेस आ रहे हैं.
इसलिए मुझे लगा कि अब मुझे एक वीडियो शेयर करके सच बता देना चाहिए. सच यही है कि मेरी शादी नहीं हो रही है.
मैं अभी शादी नहीं करने वाली, क्योंकि मैं अभी खुद बच्ची हूं. क्या हो गया आपको. रिलैक्स रहो.
कच्चा बादाम गर्ल ने ये तो साफ कर दिया है कि उनका अभी शादी का कोई प्लान नहीं है.