7 अक्टूबर से इंडियन आइडल का 14वां सीजन टेलीकास्ट होने जा रहा है. इस बार शो के जजेज से लेकर होस्ट तक सब बदल गया है. नए सीजन को हुसैन कुवाजेरवाला होस्ट करते दिखेंगे.
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में उन्होंने शो को लेकर बहुत सारी बातें शेयर की. एक्टर से पूछा गया कि क्या इंडियन आइडल में दिखाया जाने वाला कंटेंट फेक होता है?
क्योंकि पिछले साल इंडियन आइडल की होस्ट रह चुकीं मिनी माथुर ने दावा किया था कि शो में कुछ भी रियल नहीं होता है. मेकर्स वहां मोमेंट क्रिएट करने को कहते हैं, जिस वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया.
इसका जवाब देते हुए हुसैन कहते हैं- हां अगर कुछ खास करना होता है, तो हमें बताया जाता है. यही हमारा काम है. शो में कंटेस्टेंट्स अकेले होते हैं. वो कई तरह की भावनाओं से गुजरते हैं.
उनसे बात करने पर बहुत सारी चीजें पता चलती हैं. कुछ ऐसा भी पता चलता है, जो कि टीवी पर अच्छे से दिखाया जा सकता है. जैसे मेकओवर, पेरेंट्स संग कॉल...
उन्होंने कहा कि इसमें फेक कुछ नहीं है. अगर शो अच्छा नहीं बनाएंगे, तो इसे कौन देखना चाहेगा. हुसैन से ये भी पूछा गया क्या आजकल के रियलिटी शो मजाक बन कर रहे गए हैं. शो में सिर्फ नौटंकी होती है.
इस पर उन्होंने कहा- मुझे इस बारे में नहीं पता. मैं 8 साल बाद शो कर रहा हूं. अगर ऐसा करने से शो पॉपुलर होता है, तो क्यों नहीं करना चाहिए. हम हर किसी को खुश नहीं सकते.
हुसैन ने ये भी कहा कि वो दर्शकों का मनोरंजन करने में पूरी ताकत लगा देंगे. ये भी चाहेंगे कि उनकी वजह से किसी को ठेस ना पहुंचे.