11 FEB 2024
Credit: Divya Agarwal
क्या मशहूर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने गुपचुप शादी कर ली है? ये सवाल कई फैंस के दिल में है. लेकिन सच क्या है? आइए जानते हैं.
दरअसल, दिव्या अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस लाल जोड़े में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं.
दिव्या ने हैवी वर्क वाला रेड कलर का लहंगा पहना हुआ है. ब्राइडल लहंगे संग एक्ट्रेस ने डबल लेयर्ड गोल्डन जूलरी भी कैरी की है.
माथे पर मांग पट्टी और नाक में नथनी पहने दिव्या दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
31 साल की दिव्या को दुल्हन बना देखकर कई लोग एक पल के लिए हैरान रह गए. उन्हें लगा कि दिव्या ने गुपचुप शादी कर ली है.
दुल्हन के जोड़े में सजधज कर दिव्या ने अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात की तो वो भी हैरान रह गईं. बेटी को दु्लहन बना देखकर दिव्या की मां इमोशनल हो गईं और सिसक-सिसककर रोने लगीं.
लेकिन हैरान होने वाली बात नहीं है. दरअसल ये तस्वीरें दिव्या के वेब शो के शूट की हैं, जिन्हें उन्होंने फैंस संग शेयर किया है.
बता दें कि दिव्या अग्रवाल जल्द ही अपने सपनों के राजकुमार अपूर्व पडगांवकर के साथ असल जिंदगी में भी शादी रचाने वाली हैं. एक्ट्रेस की शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.
दिव्या ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी सहेलियां संगीत के फंक्शन के लिए डांस प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं.